The RCB have pledged financial assistance to prop up India's healthcare infrastructure related to Oxygen support as a devastating second wave of Covid-19 tears through the country. What's happening in our country with the spread of the Covid virus is deeply concerning Virat Kohli the RCB captain said in a video posted by the franchise on their social-media channels.
देश में छाए कोरोना संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आयोजन किया जा रहा है। इस महामारी में भारत इससे बेहतर तरीके से लड़ पाए इसके लिए टीम अपने अपने तरीके से योगदान करने के लिए सामने आ रही है। दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स जैसी टीमों ने पैसों से अपने मदद की है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर की टीम भी इसके लिए सामने आई है।
#ViratKohli #IPL2021 #RCBCOVID-19funds